इंग्लैंड को भारतीय टीम के हाथों बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। बेन स्टोक्स ने कराराी हार के बाद अंपायर कॉल के नियम को बदलने तक की बात कह दी है। शायद वह इस हार के लिए इन नियम को दोषी ठहराना चाहते हैं।स्टोक्स ने ये बयान जैक क्रॉली के विकेट को लेकर दिया है, जो अंपायर कॉल के चलते आउट हुए थे। कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनके साथ ऐसा एक-दो बार नहीं, बल्कि तीन बार हुआ। स्टोक्स ने अपील की कि टीमों के पास समान मौके होने चाहिए और निर्णय पूर्ण होने चाहिए।
दरअसल, इंग्लैंड की दूसरी पारी के 9वें ओवर में बुमराह की गेंद क्रॉली के पैड पर लगने के बाद अंपायर कुमार धर्मसेना ने आउट दे दिया। क्रॉली ने डीआरएस लिया तो बॉल-ट्रैकर में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप को छूकर निकल रही थी। ऐसे में क्रॉली को मजबूर होकर पवेलियन लौटना पड़ा। मैच के बाद बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को मैच रेफरी जेफ क्रो के साथ बात करते भी देखा गया।