राजकोट: राजकोट टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी भले ही खत्म नहीं हुई, लेकिन उससे पहले ही इंग्लैंड का पहली पारी में खाता खुल गया है। जी हां, आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन यह पूरी तरह सच है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले दिन रविंद्र जडेजा और दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन की एक गलती की और इसके बाद अंपायर ने विपक्षी टीम को 5 रन गिफ्ट कर दिए। इस तरह से जब इंग्लैंड पहली पारी में बैटिंग करने उतरेगा तो उसका स्कोर बिना विकेट पर 5 रनों से शुरू होगा।
