नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में गुरुवार को 8.39 अरब डॉलर (करीब 70,000 करोड़ रुपये) की काफी तेजी आई। नए साल में पहली बार मस्क की नेटवर्थ में इतनी उछाल देखने को मिली है। इसकी वजह यह है कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में गुरुवार को 6.22% तेजी आई। इसके साथ ही मस्क की नेटवर्थ 214 अरब डॉलर पहुंच गई है और वह 200 डॉलर प्लस क्लब में शामिल अकेले रईस हैं। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में कुल 15.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है और टॉप 10 में वह नेटवर्थ गंवाने वाले एकमात्र अरबपति हैं।
