लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मंगलवार यानी 13 फरवरी को पंजाब और हरियाणा समेत देश के 200 से ज्यादा किसान संगठनों ने दिल्ली को घेरने का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं पर सुरक्षा और बैरिकेटिंग बढ़ा दी है। वहीं, नोएडा पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली को जोड़ने वाली सभी सीमाओं पर बैरिकेड लगाकर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके चलते ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी दबाव आ सकता है। ऐसे में जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा। साथ ही हेल्प लाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
