भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में होना है। इसके बाद रांची और धर्मशाला में मुकाबले होंगे। इन तीनों मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चयनकर्ताओं ने 17 खिलाड़ियों को चुना है। विराट कोहली इन तीनों मैचों के लिए भी निजी कारणों से उपलब्ध नहीं रहेंगे। इसके अलावा भी टीम में कई खास बातें हैं, चलिए हम आपको वो बताते हैं।
