पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को नरेंद्र मोदी सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है। भारत में उदारीकरण के जनक और राजनीति के चाणक्य राव की यूं तो कई कहानियां हैं। दुनिया में भारत को आर्थिक वर्चस्व की इबारत उन्होंने जो लिखी वह आज भी कायम है। राव ने एक कहानी और भी तैयार की थी जो कि रक्षा क्षेत्र में भारत के वर्चस्व को कायम करती लेकिन वह मंशा अधूरी रह गई और उसे पूरा किया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने…बात कर रहे हैं राजस्थान में हुए परमाणु बम विस्फोट परीक्षण की। सबसे बड़ी बात यह है कि अब दोनों ही भारत के रत्न बन चुके हैं।
