रायपुर: छत्तीसगढ़ की नई सरकार ने विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया है। नई सरकार में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पहला बजट भाषण पढ़ा है। पहली बार सदन में डिजिटल बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी जो ब्रीफकेस लेकर सदन में पहुंचे थे, वह ब्लैक कलर का था। ब्रीफकेस के फ्रंट पर आदिम जनजाति कला की प्रसिद्ध पहचान ‘ढोकरा शिल्प’ की झलक थी। वहीं, बैक साइड में GREAT CG लिखा हुआ था। GREAT CG में कुल सात अक्षर हैं, हर एक का अलग-अलग मतलब है।
विधानसभा के अंदर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने हर एक अक्षर का मतलब समझाया है। साथ ही उन्हीं अक्षरों के मतलब की छाप बजट में देखने को मिला है। सरकार ने एक लाख 47 हजार 500 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य योजनाओं के बजट में बड़ी वृद्धि की गई है। साथ ही सरकार ने तकनीक को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया है। ग्राम पंचायतें अब हॉटस्पॉट से लैस होंगी।