नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का कुनबा बढ़ना तय माना जा रहा है। यूपी में बीजेपी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच बातचीत अंतिम चरण में पहुंचने चुकी है। वहीं, भगवा पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तेलुगू देशम पार्टी और पंजाब में शिरोमणि अकाली दल नेतृत्व के साथ भी सीट बंटवारे पर बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोकदल को यूपी में बिजनौर और बागपत लोकसभा सीटों की पेशकश की है।