नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की 37वीं बोर्ड बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की मेजबानी यूएनओपीएस द्वारा की जाती है जो टीबी के खिलाफ लड़ाई में बदलाव लाने वाली एक सामूहिक शक्ति है। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मंडाविया ने कहा कि ‘टीबी दशकों से एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या रही है। कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न व्यवधानों से प्रभावित दो चुनौतीपूर्ण वर्षों के बाद वैश्विक स्तर पर हमने टीबी के मामलों में 8.7% की कमी देखी, जबकि भारत में हम 16% की कमी आई है, जो लगभग दोगुनी गति है।
