नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से सिख धर्मों के देश में 5 तख्तों के बीच कनेक्टिविटी को लेकर सवाल पूछा। आम आदमी पार्टी के सांसद ने कहा कि जिस प्रकार हिंदू धर्म में चार धाम हैं, वैसे ही सिख धर्म में पांच तख्त हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से तीन पंजाब में आते हैं। एक तख्त बिहार में और दूसरा महाराष्ट्र के नांदेड़ में हैं। राज्य सांसद का कहना था कि इन पांच तख्तों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए भारत सरकार क्या करने जा रही है।
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे विभाग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहा है, हमारे देश के लोग जहां धार्मिक यात्रा पर तीर्थाटन के लिए जाते हैं वहां सड़कें बेहतर बने। उन्होंने कहा कि करीब 22 हजार करोड़ रुपये खर्च करके बुद्ध सर्किट बनाया गया है। इसमें जहां गौतम बुद्ध का जन्म हुआ।