नई दिल्ली: अमेरिका में एक बार फिर बैंकिंग संकट सिर उठाने लगा है। 11 महीने पहले देश में कई बैंक डूब गए थे। इनमें सिग्नेचर बैंक भी शामिल था। इस बैंक को खरीदने वाला न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक भी अब डूबने के कगार पर पहुंच गया है। मूडीज ने बैंक की क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड कर दी है। गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 31 परसेंट गिरावट आई। पिछले एक महीने में इसकी कीमत में करीब 70 परसेंट गिरावट आई है। एक जनवरी के बाद से इसका मार्केट कैप सात अरब डॉलर से अधिक गिर गया है और यह 1997 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अच्छी बात यह है कि इसका 60 फीसदी एसेट्स एफडीआईसी इंश्योरेंस में कवर्ड है। सिलिकॉन वैली बैंक के मामले में यह 10 फीसदी था।
