नई दिल्ली: पिछले कुछ सीजन से डोमेस्टिक सर्किट में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 69.85 के आकर्षक औसत के साथ रन बना रहे सरफराज को नजरअंदाज करने का आरोप झेल रहे चयनकर्ताओं ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टीम में यूपी के स्पिनर सौरभ कुमार को भी रखा गया है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज लोकेश राहुल चोटिल होने के कारण 2 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट की टीम में जगह नहीं बना सके हैं। जडेजा को पहले टेस्ट के दौरान पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी जबकि राहुल ने दाईं जांघ में दर्द की शिकायत की है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को भी दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।