राम गोपाल वर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘व्यूहम’ की रिलीज अब अधर में चली गई है। तेलंगाना हाई कोर्ट ने तेलुगू देशम पार्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए इस फिल्म के सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया है। याचिका में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की इस कथित बयोपिक को चुनाव से ठीक पहले एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया गया है।
तेलंगाना उच्च न्यायालय ने ‘व्यूहम’ के खिलाफ दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। तेलुगू देशम पार्टी में अपनी याचिका में कहा कि यह फिल्म कथित तौर पर CM वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बायोपिक है और यह उनके नेता एन चंद्रबाबू नायडू को बदनाम करने की साजिश है। जस्टिस सुरेपल्ली नंदा की सिंगल बेंच ने फिल्म के सर्टिफिकेट को रद्द करते हुए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को तीन सप्ताह के भीतर इस मुद्दे की नए सिरे से जांच के निर्देश दिए हैं।