नई दिल्ली: कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट ने जी एंटरटेनमेंट के साथ मर्जर के समझौते को समाप्त कर दिया है। इस समझौते से देश में 10 अरब अमेरिकी डॉलर का मीडिया उद्यम बन खड़ा होने की उम्मीद थी। कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट को पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के नाम से जाना जाता था। जी ने कहा है कि वह जापानी कंपनी सोनी को कोर्ट में खीचेंगी। कंपनी ने कहा कि उसने इस डील को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया। जी के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका भी पद छोड़ने को तैयार थे लेकिन सोनी ने डील तोड़ दी। दोनों कंपनियों के बीच डील की घोषणा दिसंबर 2021 में की गई थी।