नई दिल्ली: महारत्न सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के दो बोर्ड मेंबर्स सहित 26 सीनियर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने अपने 19 जनवरी, 2024 के दिनांकित पत्र जरिये सेल के निदेशक (वाणिज्यिक) वीएस चक्रवर्थी और सेल के निदेशक वित्त एके तुल्सीआनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, इस्पात मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए, सेल ने कंपनी के बोर्ड स्तर से नीचे के 26 अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह मामला लोकपाल के निर्देशानुसार की जा रही कुछ जांचों से संबंधित है।
