नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज अपना दिसंबर तिमाही का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस दौरान बैंक के नतीजे अनुमानों से बेहतर रहे हैं। बैंक का नेट प्रॉफिट 34 परसेंट की तेजी के साथ 16,372.54 करोड़ रुपये रहा। दिसंबर तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 24 फीसदी की तेजी के साथ 28,471.34 करोड़ रुपए पहुंच गई। पिछली तिमाही के आधार पर देखें तो बैंक का प्रॉफिट 2.5 परसेंट और नेट इंटरेस्ट इनकम करीब चार फीसदी बढ़ी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के बाद एचडीएफसी बैंक देश की तीसरी सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी है। मंगलवार को कंपनी का शेयर 0.42 परसेंट तेजी के साथ 1678.95 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद अपना रिजल्ट घोषित किया।