नई दिल्ली: टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास दो और कंपनियां आने वाली हैं। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड यानी टीसीपीएल (TCPL) ने चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड की मूल कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) की 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। कैपिटल फूड्स दो ब्रांड के चिंग्स सिक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स के तहत अपने फूड बेचती है। चिंग्स सिक्रेट के तहत कंपनी हक्का नूड्ल्स, सेजवान चटनी, फ्लेवर्ड इंस्टेंट नूडल्स और चिली विनेगर बेचती है। वहीं, स्मिथ एंड जोन्स ब्रांड के तहत अदरक लहसुन पेस्ट, पास्ता मसाला, पेरी पेरी मसाला, सोया वडी न्यूट्री मसाला, मटर पनीर मसाला और शाही पनीर मसाला बेचता है।