लक्षद्वीप के मिनिकॉय में बनने जा रहे है IAF फाइटर एयरबेस

लक्षद्वीप के मिनिकॉय में बनने जा रहे है IAF फाइटर एयरबेस

नई दिल्ली : मालदीव बनाम लक्षद्वीप पर छिड़ी बहस और द्वीपीय देश के अब सस्पेंड हो चुके 3 मंत्रियों की सोशल मीडिया पर बदतमीजी के बीच भारत ने लक्षद्वीप के लिए गेमचेंजर प्लान बनाया है। लक्षद्वीप के सबसे दक्षिणी द्वीप मिनिकॉय में भारत जिस मिलिट्री बेस को बनाने की तैयारी कर रहा है, वह गेमचेंजर साबित होगा। इस द्वीप की भौगोलिक स्थिति उसे रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम बनाती है। मिनिकॉय पर प्रस्तावित इंडियन एयरफोर्स के फाइटर एयरबेस का जनरल बिपिन रावत से खास कनेक्शन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *