Tata Punch.EV की भारत में बुकिंग शुरू

Tata Punch.EV की भारत में बुकिंग शुरू

टाटा पंच इलेक्ट्रिक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पंच ईवी की आज 5 जनवरी 2024 से बुकिंग शुरू कर दी है और आप भी 21000 रुपये टोकन अमांउंट के साथ टाटा की इस नई माइक्रो इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करा सकते हैं। पंच ईवी के लुक और डिजाइन की भी झलक दिखाई गई है। जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया जाएगा। इन सबके बीच टाटा ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक्टि डॉट ईवी नाम से नया आर्किटेक्चर भी लॉन्च किया है।

acti.ev आर्किटेक्चर का फुल फॉर्म अडवांस्ड कनेक्टेड टेक इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक वीइकल है। टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी द्वारा इसी प्लैटफॉर्म पर आने वाले समय में हैरियर ईवी, कर्व ईवी, अविन्या ईवी और सिएरा ईवी समेत अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेस्ड होंगी। पंच ईवी इस एक्टिव पर बेस्ड पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसका लंबे समय से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *