रायपुर: महादेव घोटाल में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम आने का बाद सियासत तेज हो गई है। ईडी ने दावा किया है कि महादेव सट्टा ऐप मामले में कथित तौर पर पैसे का लेन-देन करने वाले जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह अपने उस दावे पर कायम है जिसमें कहा गया है कि उसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक नकद रुपये पहुंचाने के लिए भेजा गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को यह जानकारी दी। ईडी के इस दावे के बाद भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।
भूपेश बघेल ने कहा- “प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने सप्लीमेंट्री चार्जशीट में जिस तरह से मेरा नाम लिखा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है। ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कूटरचना कर लोगों को गिरफ्तार कर रही है और उनसे दबावपूर्वक मेरे और मेरे सहयोगियों के खिलाफ बयान दिलवा रही है। इन बयानों में जो पैसों के लेनदेन के आरोप लगाए गए हैं उनका कोई आधार नहीं है।”