लगभग हर देश चाहता है कि हमास हार जाए, लेकिन साथ ही ये भी चाहता है कि फिलिस्तीनियों को हार न हो। यही फिलिस्तीन-हमास युद्ध में दुनिया की उलझन है। सवाल यह है कि कैसे ये सुनिश्चित किया जाए कि अगर हमास हारता है तो भी फिलिस्तीनियों को नुकसान न हो, या इससे भी बेहतर, बिना हमास की जीत के फिलिस्तीनियों को जीत हासिल हो।
इजराइल गाजा में हमास को सभी फिलिस्तीनियों के बराबर मानता है। उनके लिए, फिलिस्तीनियों को हराना हमास को हराने के समान है। फिलिस्तीनियों को हराना दो-राज्य समाधान को हराने के समान है, जिसका प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके दक्षिणपंथी मंत्रियों ने स्पष्ट रूप से विरोध किया है। इस हिसाब से, गाजा में हर फिलिस्तीनी एक वैध निशाना बन जाता है, जिसमें तीन इजराइली बंधक भी शामिल हैं।