रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ही सीएम विष्णुदेव साय बड़े फैसले ले रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का फोकस लोकसभा चुनाव है। लोकसभा चुनाव से पहले वह मोदी की गारंटियों को पूरा करने पर जोर लगा रहे हैं। प्रदेश में सरकार के गठन के बाद बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है। सीएम ने भी सभी 11 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, इसलिए पूरी योजना के साथ बनाकर मोदी की गारंटियों को पूरा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने एक महीने से भी कम समय में मोदी की कई गारंटियों को पूरा कर चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और दोनों डेप्युटी सीएम की शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया था। सीएम की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना के 18 लाख आवास को मंजूरी दी गई थी। छत्तीसगढ़ सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा था- “हमने बैठक में केवल एक ही मुद्दे पर चर्चा की है। 18 लाख लोगों को जल्द से जल्द घर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।”