नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का लाइसेंस खतरे में है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि क्यों नहीं है उसका लाइसेंस सस्पेंड या कैंसल करने पर विचार किया जाना चाहिए? यह मामला इंडिगो की एक फ्लाइट में परोसे गए खाने में कीड़ा पाए जाने से जुड़ा है। इस बारे में एक महिला यात्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था। उनकी शिकायत पर FSSAI ने इंडिगो को नोटिस जारी किया है।
आरोप है कि 29 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट नंबर 6E 6107 के दौरान यात्रियों को परोसे गए सैंडविच में कीड़ा मिला था। इंडिगो ने FSSAI की तरफ से मिले कारण बताओ नोटिस की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह हम प्रोटोकॉल के मुताबिक इसका जवाब देगी। कंपनी को इस बारे में दो जनवरी को नोटिस जारी किया गया था और जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है। एफएसएसआई ने नोटिस में इंडिगो से पूछा गया है कि यात्रियों को खराब खाना परोसने के कारण उसके उसके लाइसेंस को सस्पेंड या कैंसल क्यों नहीं किया जाना चाहिए।