रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार राजिम पुन्नी मेला को राजिम कुंभ मेला नाम देने की तैयारी में है। सूत्रों को अनुसार, राजिम धार्मिक सभा का नाम ‘राजिम कुंभ मेला’ बहाल कर सकती है। इसके लिए मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया जा सकता है। इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ सूत्रों ने जानकारी दी है। आने वाली 22 फरवरी से 15 दिन तक प्रदेश के राजिम में यह खास धार्मिक आयोजन किया जाएगा। उससे पहले छत्तीसगढ़ की नई बीजेपी सरकार इसे पुराना नाम देने का आदेश जारी कर सकती है।
2006 के बाद राजिम कुंभ मेला के नाम से जाना जाने वाले इस धार्मिक आयोजन का नाम 2018 में सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने ‘राजिम पुन्नी मेला’ कर दिया था। कांग्रेस ने सरकार बनाने के बाद दावा किया कि वे मण्डली के प्राचीन नाम को बहाल कर रहे हैं। कांग्रेस ने तर्क दिया था कि प्राचीन नाम राजिम माघ पुन्नी मेला था न कि राजिम कुंभ और 2006 में भाजपा सरकार ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नाम बदलकर इसे कुंभ मेला कर दिया।