रणबीर कपूर के साथ ‘रॉकस्टार’ और वरुण धवन संग ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी कई फिल्में कर चुकीं एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड छोड़ दिया था। कुछ दिनों बाद वो इंडिया से भी चली गईं और अपनी फैमिली के पास US में शिफ्ट हो गई थीं। फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही। उदय चोपड़ा संग उनका रिलशेनशिप और ब्रेकअप काफी लाइमलाइट में रहा। दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। यहां तक कि ब्रेकअप के कई साल बाद नरगिस ने ये खुलासा किया था कि उनसे इस रिश्ते को छिपाने के लिए भी कहा गया था। खैर। अब इतने साल बाद दोनों की एक साथ फोटो सामने आई है।
