रायपुर: छत्तीसगढ़ के किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशक उपलब्ध कराने के साथ मिलावटी व अमानक सामग्री पर रोक लगाने के मकसद से कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए नमूने लेकर उनकी जांच की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा चालू रबी सीजन में किसानों को प्रदाय किए जाने वाले रासायनिक उर्वरकों, बीज एवं कीटनाशक औषधि की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में खाद-बीज विक्रेता संस्थानों से रासायनिक उर्वरक, बीज और कीटनाशक औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है।
