रायपुरः छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा एप मसले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय एक महिला की तलाश में जुट गई है। इस महिला का नाम सीमा यादव बताया जा रहा है। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने भिलाई स्थित इस महिला के घर पर दबिश दी, लेकिन घर में कोई नहीं था और बाहर से ताला बंद था। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने करीबन घंटे भर इंतजार किया। फिर भी घर पर कोई हलचल नहीं दिखाई दी। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने घर के बाहर बाउंड्री वॉल में नोटिस चस्पा कर दिया।
जिस महिला की तलाश में प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है, उसके अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया गया है। ऐसा इनपुट ईडी के पास है। बीते 28 दिसंबर को ईडी के अधिकारियों ने सीमा यादव से पूछताछ के लिए समन भेजा था। लेकिन सीमा यादव पूछताछ के लिए नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि महादेव सट्टा एप मामले में सीमा यादव के बैंक खाते से बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन होना पाया है। इसी मसले पर ईडी को सीमा यादव की तलाश है।