रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने मोदी की एक और गारंटी को पूरा किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सोमवार को किसानों को दो साल से लंबित 3716.38 करोड़ रुपये का धान का बोनस वितरित किया गया। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को देश में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। रायपुर जिले के बेंद्री गांव में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बोनस की राशि वितरित की। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने 3,100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीद शुरू कर दी है। इसके लिए टोकन भी बांटे गए हैं। जिन किसानों ने अपना धान पूर्व निर्धारित मात्रा के अनुसार सोसाइटियों में बेच दिया है, उन्हें धान की नवीनतम निर्धारित मात्रा के अंतर की राशि भी बेचने की सुविधा दी गई है।’’