नई दिल्ली: इस साल कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर आई हैं। इनमें से कई आईपीओ में निवेशकों को बंपर मुनाफा हुआ है। वहीं बहुत से आईपीओ ऐसे हैं जिसमें निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। अब साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में भी कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है। क्रिसमस पर सोमवार को शेयर बाजार बंद है। इसके बाद अकांक्षा पॉवर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और केसी एनर्जी कंपनी के आईपीओ लॉन्च होंगे। इन्हें अभी से ग्रे मार्केट में बंपर रिस्पांस मिल रहा है। इनके आईपीओ ने ग्रे मार्केट में धूम मचा रखी है। ऐसे में इन आईपीओ की अच्छी लिस्टिंग की संभावना बनी हुई है। अगर आप अभी तक किसी आईपीओ में निवेश नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है। आईए आपको बताते हैं इस आईपीओ के बारे में।
