नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार को को हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है। पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने घात लगाकर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है। खासबात है कि राजौरी, पुंछ और रियासी जिलों में इस साल मुठभेड़ों में अब तक 19 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। वहीं, 28 आतंकवादी मारे गए हैं। इन मुठभेड़ों में कुल 54 लोग मारे गए हैं। इससे पहले अक्टूबर 2021 में वन क्षेत्र में आतंकवादियों के दो अलग-अलग हमलों में नौ सैनिक शहीद हो गए थे। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि लश्कर ने पुंछ और राजौरी इलाके के लिए बड़ा प्लान बनाया है। बताया जा रहा है आतंकी एक बार फिर इस इलाके में अपनी मौजूदगी दिखाना चाहते हैं।
