आर्मीनिया ने हाल ही में हथियार खरीद के लिए कुछ अहम समझौते किए हैं। आर्मीनिया की सरकार के ये समझौते फ्रांस और भारत से हुए हैं। आर्मीनिया ने फ्रांस से एयर डिफेंस सिस्टम और रडार खरीद फाइनल की है तो भारत को एंटी-ड्रोन सिस्टम का ऑर्डर दिया है। आर्मीनिया ने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए ये डील ऐसे समय में की हैं, जब उसकी पड़ोसी देश अजरबैजान के साथ तनातनी चल रही है। आर्मीनिया की अजरबैजान से इसी सितंबर में भी नागोर्नो-काराबाख में झड़प हो चुकी है।
आर्मीनिया की हथियार खरीद से ये तो साफ है कि वह अजरबैजान से निपटने के लिए खुद को मजबूत कर रहा है।