RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना 2023-24 सीरीज-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी। चूंकि गोल्ड की कीमतों में उछाल के समय यह सीरिज आई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर मार्केट रेट से भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार और सुरक्षित मौका है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल के कमोडिटी हेड किशोर नारने कहते हैं, ‘गोल्ड की कीमतों में 2023 में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चुनौतीपूर्ण हाई-इंटरेस्ट रेट के माहौल के बावजूद गोल्ड की चाल सभी को हैरत में डाल रही है। चूंकि SGB में निवेश करना आसान है और उस पर सालाना ब्याज भी मिलता है, ऐसे मे गोल्ड में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।’