नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज I.N.D.I.A. गठबंधन की बेहद अहम बैठक हो रही है। इस बैठक में विपक्षी दल 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे। हालांकि, हाल के दिनों में कांग्रेस और कुछ विपक्षी दलों के बीच तनातनी के दौर में हो रही इस बैठक में क्या सहमति बनती है इसपर सभी की निगाहें रहेंगी। दरअसल, इंडिया गठबंधन की बैठक विधानसभा चुनावों के कारण बीच में नहीं हो पाई थी। इसके बाद 6 दिसंबर को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक भी टल गई थी। जिसके बाद कयास लगने लगे थे कि विपक्ष में सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद एकबार फिर विपक्षी एकता की सुगबुगाहट शुरू हुई और इस बार खुद कांग्रेस ने इसके लिए पहल की है।
