क्रिकेट में हर खिलाड़ी का अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टाइल होता है। कोई बंदर की तरह गुलाटी मारता है तो कोई मुंह पर उंगली रखकर शांत खड़ा हो जाता है। ऐसे ही अजीबोगरीब सेलिब्रेशन स्टाइल के बीच तबरेज शम्सी का अंदाज-ए-बयां भी अक्सर सुर्खियां बटोरता है। साउथ अफ्रीक का यह लेफ्ट आर्म स्पिनर जब भी विकेट लेता है तो अपने पैरों में पहना जूता निकालकर उसे मोबाइल फोन बना लेता है। नंबर डायल करने की एक्टिंग करता है और फिर कान में लगाकर बात भी करता है। बीती रात भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब तूफानी बल्लेबाजी कर रहे भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव 36 गेंद में 56 रन बनाकर तबरेज शम्सी का शिकार बन गए, लेकिन सवाल ये है कि शम्सी की इस जश्न की कहानी क्या है, वो जूता निकालकर किसे फोन लगाते हैं? ऐसा सेलिब्रेशन क्यों करते हैं?