MP में 76, छत्तीसगढ़ में 75 प्रतिशत वोटिंग
मध्यप्रदेश में शाम छह बजे तक कम से कम 76.22 फीसदी और छत्तीसगढ़ में शाम पांच बजे तक कम से कम 75 फीसदी मतदान की सूचना है। इसी के साथ पांच चुनावी राज्यों में से तीन में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई। इससे पहले, मिजोरम की सभी 40 सीटों और छ्त्तीसगढ़ की 20 सीटों के लिए सात नवंबर को मतदान हुआ था। राजनीतिक दलों ने अब राजस्थान और तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जहां तीसरे और चौथे चरण में क्रमशः 25 और 30 नवंबर को मतदान होना है। पांचों राज्यों के नतीजे एक साथ तीन दिसंबर को आएंगे।आइटीबीपी का जवान शहीदछत्तीसगढ़ में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नक्सलियों के बम धमाके में आइटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। घटना में कुछ अन्य मतदान कर्मी घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब बड़े गोबरा मतदान केंद्र पर मतदान सम्पन्न होने के बाद मतदान दल जिला मुख्यालय वापस लौट रहा था।