रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा 2023 का चुनाव फिर से लड़ रहे 66 विधायकों में से 60 विधायकों की संपत्ति में 2018 की तुलना में पांच प्रतिशत से लेकर 3,340 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संपत्ति में 10.33 करोड़ रुपये (45 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है। यह रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में फिर से चुनाव लड़ रहे 66 विधायकों के स्व-शपथ पत्रों के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है।
70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। 20 विधानसभा सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव की संपत्ति बीते पांच सालों में कम हुई है।