मुंबई: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने माना की भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में ‘अंडरडॉग’ के ठप्पे से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने हार्दिक पंड्या की गैर मौजूदगी में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की तारीफ की। भारत को बुधवार को होने वाले पहले सेमीफाइनल में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दोनों टीमों के बीच 2019 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल में बाजी न्यूजीलैंड ने मारी थी।
टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का मानना है कि उन्हें अंडरडॉग के ठप्पे से कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया की भी जमकर तारीफ की।