नई दिल्ली: शेयर बाजार में समय-समय पर कई कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती रहती हैं। अब भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। यह कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) है। आईआरसीटीसी के बोर्ड ने इस वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ढाई रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ढाई रुपये यानी 125 फीसदी का अंतरिम डिविडेंड बांटेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसपर आईआरसीटीसी के कुल 160 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कंपनी ने इसके लिए रेकॉर्ड डेट का भी ऐलान कर दिया है। इसे 17 नवंबर 2023 पर फिक्स किया गया है।
भारतीय रेलवे से जुड़ी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर के कमाई और मुनाफे में भी इजाफा किया है। अब आईआरसीटीसी निवेशकों को तीसरी बार डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है।