विजय थलपति की फिल्म ‘लियो’ का रंग बॉक्स ऑफिस पर फींका पड़ने लगा है। हालांकि 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है और फायदे का सौदा कर रही। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ अच्छा परफॉर्म कर रही, लेकिन अभी बजट तक नहीं पहुंची है।
विजय थलपति की फिल्म ‘लियो’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते बीच चुके हैं। ‘लियो’ पहले दिन यानी ओपनिंग डे से ही कमाल दिखा रही है। फिल्म ने शानदार कलेक्शन भी किए। हालांकि, अब विधु विनोद चोपड़ा की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ धीमी पड़ने लगी है। वहीं ’12वीं फेल’ की बात करें तो ये 8वें दिन यानी शुक्रवार को अच्छा परफॉर्म करती दिखी।