मानपुर: असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा आज चुनावी प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां सभा समाप्त होने के बाद हिमंता बिस्वा सरमा का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आमना सामना हो गया। यूं तो दोनों एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। इस मुलाकात के दौरान कुछ अलग देखने को मिला। इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर हाल चाल जाना। दोनों के चेहरों पर हल्की मुस्कान भी नजर आई।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंता बिस्वा सरमा का यूं आमने-सामने आना चर्चा का विषय बन गया है। साथ ही दोनों का एक-दूसरे को सम्मान देना ये स्पष्ट करता है कि भारतीय लोकतंत्र में राजनीतिक दलों, उनके नेताओं के बीच मतभेद तो हो सकते हैं, मनभेद नहीं हो सकते। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से यह सुखद तस्वीर सामने आई है।