वनडे वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत ने श्रीलंका को 302 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 19.4 ओवर में 55 रन पर ऑलआउट हो गया।
मैच की पहली इनिंग्स में विराट कोहली और शुभमन गिल को जीवनदान मिले और श्रेयस अय्यर ने टूर्नामेंट का सबसे लंबा सिक्स लगाया। वहीं, दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस नहस कर दिया।