बिग बॉस विनर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज की है। एल्विश यादव पर जहरीने सांपों की तस्करी समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर पांच लोगों को अरेस्ट किया था। पुलिस को पांच कोबरा सांप भी मिले, साथ ही जहर भी मिला। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता और विधायक रविंद्र वायकर के खिलाफ EDने केस दर्ज की। रविंद्र पर जोगेश्वरी में BMC की जमीन पर एक होटल बनाने का आरोप है।
EDके अधिकारी के मुताबिक, जांच एजेंसी जल्द ही रविंद्र वायकर समेत सभी आरोपियों को समन भेजेगी। मुंबई पुलिस की ओर से दिए गए इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेजों और बयान की जांच की जा रही है।