तेल अवीव: 7 अक्टूबर से छिड़ी जंग के बीच इजरायल की सेना ने पहली बार गाजा पट्टी में जमीनी आक्रमण किया है। इजराइल ने कहा है कि उसकी सेना ने जमीन के रास्ते गाजा पट्टी में जाकर हमास के ठिकानों पर हमला किया। रात में हमास के ठिकानों पर ये अटैक किया गया, जिसके बाद सेना लौट आई। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी देश के नागरिकों को दिए एक संदेश में कहा है कि गाजा में जमीनी हमला बड़े आक्रामण की तैयारियों में से एक हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा नहीं बताएंगे।
इजरायली सेना के रेडियो ने कहा कि उनकी सेना ने हमास के खिलाफ मौजूदा युद्ध में रातोंरात उत्तरी गाजा में अपनी सबसे बड़ी रेड की है। सेना ने एक्स पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें टैंकों को अवरोध तोड़ते हुए इमारतों को उड़ाते हुए दिखाया गया है। वीडियो शेयर करते हुए बताया गया है कि टैंकों और सेना ने कई आतंकी ठिकानों, उनके बनाए बुनियादी ढांचे और एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्टों पर हमला कर उनको खत्म कर दिया।