इजरायल के खिलाफ एकजुट हो गए हैं मुस्लिम देश? गाजा युद्ध पर खुलकर सामने आया कतर

इजरायल के खिलाफ एकजुट हो गए हैं मुस्लिम देश? गाजा युद्ध पर खुलकर सामने आया कतर

दोहा: इजरायल की ओर से गाजा पट्टी पर 7 अक्टूबर के बाद लगातार हमले जारी हैं। हवाई हमलों के बाद जमीनी कार्रवाई भी शुरू करने की बात इजरायल कर रहा है। एक ओर इजरायल सैन्य कार्रवाई को बढ़ाने की बात कर रही है तो दूसरी ओर मुस्लिम मुल्क इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कतर की ओर से नया बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इजरायल को बेहद सख्त लहजे में हिंसा रोकने के लिए कहा है। कतर के अमीर ने साफ कहा है कि इजरायल को बिना रोकटोक लोगों को मारने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। कतर के अलावा सऊदी और ईरान ने भी इजरायल को जंग रोकने के लिए कहा है।

कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने कहा, गाजा में बहुत खून बह चुका है। इजरायल को इस तरह से आम नागरिकों हत्या करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। किसी के भी पास हत्या करने का लाइसेंस नहीं है। एक इलाके की घेराबंदी करके, बिजली काटकर और खाने की सप्लाई को रोक कर जिस तरह से आम लोगों को सताया जा रहा है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ये अब बहुत हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *