सीरीज की कहानी अभिलाष से शुरू होती है। वह रामपुर में डीएम के तौर पर तैनात है। गुरी आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है और वह लगातार सरकारी कॉन्ट्रैक्ट लेने की कोशिश कर रहा है। एसके इन दोनों के बीच में कहीं पिस रहा है। संदीप भैया और अभिलाष काम को लेकर एक मोड़ पर एक-दूसरे के आमने-सामने खड़े हैं।
‘एस्पिरेंट्स सीजन 2’ अपने दर्शकों को एक नई यात्रा पर ले जाता है। अभिलाष (नवीन कस्तूरिया), एसके (अभिलाष थपियाल) और गुरी (शिवांकित सिंह परिहार) अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन साथ में पेशेवर चुनौतियां भी हैं। तीनों अपनी दोस्ती को कायम रखते हुए इन सब परेशानियों से जूझते हैं और निपटते हैं।