नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने खुद के राज्यसभा से सस्पेंड होने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब इसपर देश की सर्वोच्च अदालत ने राज्यसभा सेक्रेटेरियट तो नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने मामले में राज्यसभा सेक्रेटेरियट को नोटिस जारी कर मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर के लिए टाल दी है।सुप्रीम कोर्ट ने भारत के अटॉर्नी जनरल से कहा है कि वह इस मामले में कोर्ट को सहयोग करें।आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा अपने सस्पेंशन पर आज सुप्रीम कोर्ट ने राज्यसभा सेक्रेटेरियट को नोटिस जारी किया है। राघव के वकील ने कहा कि उनके सस्पेंशन को सेशन खत्म होने के बाद भी जारी नहीं रखा जा सकता।