एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ लूट का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में उनके नौकर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बंदूक की नोक पर रखा गया और घर से 3.5 लाख रुपये की लूट की गई। इतना नहीं नौकर ने गर्दन पर चाकू रखकर जान लेने की भी धमकी दी थी।
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। ‘गरम मसाला’ और ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी निकिता से बंदूक की नोक पर 3.5 लाख रुपये लूटे गए हैं। निकिता ने बताया कि जब उन्होंने लुटेरों को रोकने की कोशिश की कि तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। एक्ट्रेस ने इस बाबत मुंबई पुलिस में FIR दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों में निकिता का एक नौकर भी शामिल है। एक्ट्रेस का कहना है कि नौकर ने उन्हें गर्दन काटने की धमकी दी थी।