हमास आतंकियों ने इजरायलियों को मारकर उनके बच्चों को बनाया बंधक

हमास आतंकियों ने इजरायलियों को मारकर उनके बच्चों को बनाया बंधक

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच चल रहा युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों के गाज़ा स्ट्रिप (Gaza Strip) से इज़रायल पर करीब 5,000 रॉकेट्स दागने के बाद शुरू हुई खूनी जंग को 7 दिन पूरे हो गए हैं और आज से आठवां दिन शुरू हो गया है। इज़रायली सेना भी हमास से बदला लेने के लिए जवाबी कार्रवाई कर रही है। इस जंग की वजह से अब 4,000 से ज़्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। इसमें इज़रायल और फिलिस्तीन के नागरिक, इज़रायली सैनिक और फिलिस्तीनी आतंकी शामिल हैं। इज़रायली सेना जहाँ गाज़ा पर जमकर हमले कर रही है, तो हमास के आतंकियों की हैवानियत भी कम नहीं है। साथ ही हमास के आतंकियों के वीडियो भी सामने आ रहे हैं।

इज़रायली सेना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे हमास की तरफ से पहले टेलीग्राम पर पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में दिखाया गया है कि 4-6 साल की उम्र के इज़रायली बच्चों को हमास के आतंकियों ने बंधक बना रखा है। उनके माता-पिता को आतंकियों ने मार दिया है। हालांकि बच्चों के साथ ये आतंकी बर्बरता करते नहीं दिख रहे। वीडियो में आतंकी एक बच्चे के पैर पर लगी चोट पर पट्टी लगाता हुआ दिख रहा है, तो कुछ आतंकी रोते हुए बच्चों को चुप कराते दिख रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में बच्चों में डर का माहौल भी देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *