तेल अवीव: हमास के हमले के बाद इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में जमीनी सैन्य कार्रवाई की तैयारी में है। इसके तहत लगभग 1 लाख इजरायली सैनिक टैंक, आर्मर्ड व्हीकल समेत दूसरे सैन्य संसाधनों से लैस होकर गाजा में प्रवेश करेंगे। इजरायली सेना का मकसद गाजा में घर-घर की तलाशी लेना और वहां छिपे हमास आतंकवादियों को खत्म करना है। इसके लिए इजरायली वायु सेना ने पहले ही पर्याप्त एयरस्ट्राइक कर गाजा की कमर तोड़ दी है। हालांकि, इसके बावजूद भी इजरायल के लिए गाजा में घुसकर जमीनी मिशन को अंजाम देना आसान नहीं बताया जा रहा है। गाजा पट्टी की तुलना वियतनाम से की जा रही है, जिस पर अमेरिका ने जबरदस्त आक्रमण किया था, लेकिन 20 साल के युद्ध में भी वह जीत हासिल नहीं कर सका। वियतनाम में भी सुरंगो की भूलभुलैया थी, जिससे अमेरिकी सेना पार नहीं पा सकी। ठीक वैसी ही सुरंगों का जाल हमास ने गाजा पट्टी में भी बिछाया हुआ है।