नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी की मुश्किल बढ़ सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक मार्केट रेगुलेटर सेबी अडानी ग्रुप और गल्फ एशिया ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट फंड के संबंधों की जांच कर रहा है। इस फंड का गठन ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में किया गया है और इसका मालिकाना हक दुबई के बिजनसमैन नासिर अली शबन अहली के पास है। सेबी इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में शेयर ऑनरशिप से जुड़े नियमों के उल्लंघन हुआ है? रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है। ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने हाल में एक रिपोर्ट में दावा किया था कि इस फंड ने अडानी ग्रुप की कई लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है।